जयपुर, 23 सितम्बर। वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा सीकर जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय शर्मा और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा मंगलवार को श्रीमाधोपुर पहुंचे। उन्होंने गोपीनाथ मंदिर से मुख्य चौपड़ बाजार तक पदयात्रा कर व्यापारियों और आमजन से संवाद किया। इस दौरान एक-एक दुकान पर जाकर पंपलेट वितरित किए और "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी" की जानकारी दी। श्री खर्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरें घटाकर आमजन को बड़ा राहत दी है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लगभग टैक्स फ्री किया गया है। उन्होंने बताया कि पेन, पेंसिल, कॉपी-किताब पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है, वहीं स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य बीमा योजनाओं पर लगने वाला टैक्स भी समाप्त कर दिया गया है। डेली यूज प्रोडक्ट्स पर भी टैक्स दरें कम हुई हैं, जिससे महंगाई घटेगी और उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी। इससे व्यापार को भी गति मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई स्वदेशी व्यापार से होगी।
इस दौरान सीकर जिला प्रभारी मंत्री एवं यूडीएच मंत्री श्री झाबरसिंह खर्रा ने स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ता की बचत और लाभ से व्यापार बढ़ेगा। नगर निकाय चुनाव पर खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार व स्वायत्त शासन विभाग तैयारी पूरी कर चुके हैं। चुनाव आयोग मतदाता सूची तैयार करेगा और पिछड़ा आयोग आंकड़े जुटाएगा। इसके बाद "एक राज्य, एक चुनाव" की तर्ज पर निकाय चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे।