जयपुर, 23 सितंबर। सीकर जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय शर्मा ने मंगलवार को जिले में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने निर्देश दिए कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान की जाए। साथ ही, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शिविरों में उपस्थित रहने के लिए कहा और अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।