जयपुर, 23 जून। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री भास्कर ए. सावंत ने सोमवार को शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह रक्षा, जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग का कार्यभार ग्रहण किया।
कार्य ग्रहण के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सांवत ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विशिष्ट शासन सचिव गृह श्री अविचल चतुर्वेदी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।