भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को शिंदे गुट को शिवसेना नाम दिए जाने का आदेश दिए। आयोग ने कहा कि एकनाथ शिंदे की पार्टी का चुनाव चिह्न धनुष और तीर बरकरार रखा जाएगा। इसके बाद उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना निकल गई है। चुनाव आयोग ने फ़ैसला सुनाया है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है। तीर कमान चुनाव चिन्ह और शिवसेना का नाम शिंदे गुट के पास रहेगा।