जयपुर, 16 नवम्बर। 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के अंतर्गत जयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, जयपुर द्वारा रविवार, दिनांक 16 नवम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे बैंक के प्रधान कार्यालय भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य विषय “सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास को सुदृढ़ बनाना” रहा।
सेमिनार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैंक की सचिव श्रीमती रजनी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान किसानों को बैंक की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सेवाओं तथा वर्तमान में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसके साथ ही कृषकों के हितों के लिए राज्य सरकार द्वारा दीर्घकालीन सहकारी कृषि ऋणों एवं अकृषि उत्पादक ऋणों पर लागू ब्याज अनुदान योजना 2025-26 के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने किसानों को अवगत कराया कि इस योजना के तहत 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान वितरित ऋण की निर्धारित अवधि पार न होने तथा योजना की शर्तों के अनुरूप देय होने पर देय होगा।
सेमिनार में किसानों ने सहकारिता आंदोलन की भूमिका, सहकारी संस्थाओं से मिलने वाले लाभ तथा ग्रामीण विकास में सहकारिता की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।