पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत में अवैध तरीके से घुसने वाली सीमा हैदर के मामले में नित नए खुलासे हो रहे है। जानकारी मिली है कि सचिन पहला आदमी नहीं है, जिससे सीमा हैदर ने पाकिस्तान में बैठकर पबजी के जरिए बात की हो। यूपी एटीएस की आठ घंटे की पूछताछ में कई अहम राज खुलकर सामने आए हैं। सीमा ने स्वीकार कर लिया है कि उसका भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं। लेकिन जासूसी एंगल की बात से वो साफ इंकार कर रही है। पिछले 2 दिनों में UP एटीएस ने उससे करीब 18 घंटे तक पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान सीमा बार-बार कह रही कि वह सचिन से प्यार करती है।
एटीएस ने सीमा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला है, जिसमें अधिकतर दिल्ली एनसीआर के लोग जुड़े मिले हैं। सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट से भारतीय सेना के कुछ जवानों को भी फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी गई थी।
सीमा पूछताछ के दौरान लगातार रोती रही। इसके साथ ही वो अपने कई बयानों से पलट भी रही है। वहीं ऐसा लगता है कि वो कई सवालों पर गुमराह भी कर रही है। इसके साथ ही फॉरेंसिक लैब भेजे गए मोबाइल से डाटा रिकवर हो चुका है। मोबाइल फ़ोन में तीन वीडियो मिले हैं। जिसमें दो वीडियो पाकिस्तान में बनाए गए हैं। जबकि एक नेपाल में बनाया गया है। अब ATS के अफसर सीमा का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर विचार कर रहे हैं। आज भी उससे पूछताछ हो सकती है।
पूछताछ के दौरान सीमा द्वारा एटीएस को दी गयी भी जानकारी का क्रॉस वेरिफिकेशन कराया गया है। इसके साथ ही सचिन से भी पूछताछ की गई। पूछताछ में पाकिस्तानी एजेंट और नेपाली ट्रैवल एजेंट के बारे में जानकारी ली गई है। जिसकी मदद से सीमा पाकिस्तान से भारत पहुंची है।
हालांकि शारजहा-दुबई लिंक के सवाल पर सीमा ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। सोमवार को एटीएस ने सीमा से 8 घंटे तक पूछताछ के बाद देर रात उसे वापस घर छोड़ दिया। मंगलवार सुबह फिर सीमा, सचिन और नेत्रपाल को ATS पूछताछ के लिए किसी सेफ हाउस में ले गई। तकरीबन 11 घंटे की पूछताछ के बाद उसको वापस घर जाने दिया। ग्रेटर नोएडा में सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और सीमा सहित उसके परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।