उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मरीज के साथ कथित तौर पर आपराधिक लापरवाही किए जाने का मामला सुर्खियों में है। यहाँ एक निजी अस्पताल में एक डेंगू मरीज को कथित तौर पर प्लेटलेट्स वाले ख़ून के बजाय फलों का जूस चढ़ा दिया गया। मरीज के परिजनों का आरोप है कि जूस चढ़ाने के बाद मरीज की मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा इस घटना की प्रारंभिक जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है।
प्रयागराज के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि अस्पताल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सील कर दिया गया है और यह तब तक रहेगा जब तक कि नमूने का परीक्षण नहीं हो जाता।
संबंधित अस्पताल ने आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि प्लेटलेट्स मरीजों के रिश्तेदारों ने खुद खरीदे थे। अस्पताल के मालिक ने कहा कि मरीज के प्लेटलेट्स का स्तर गिरकर 17,000 हो गया, जिसके बाद उसके रिश्तेदारों को ब्लड प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के मालिक ने एक बयान में कहा, 'वे एक सरकारी अस्पताल से पांच यूनिट प्लेटलेट्स लाए। तीन यूनिट चढ़ाने के बाद मरीज की प्रतिक्रिया हुई। इसलिए हमने इसे रोक दिया।'