मुम्बई 22 जनवरी 2022: सोशल मीडिया ट्विटर- फेसबुक और व्हाट्सएप पर कई ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं जिनमें लता मंगेशकर के निधन की बात कही जा रही है। लेकिन ये केवल अफवाह है। लता मंगेशकर अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।
शनिवार को लता मंगेशकर की टीम की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि उनकी तबीयत में पहले की अपेक्षा काफी सुधार है।
90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर बीते सोमवार से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल होते देखकर इसको देख लता मंगेशकर की मीडिया टीम ने उनकी तबीयत की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को इस तरह की अफवाह नहीं फैलाने का अनुरोध का है।
लता मंगेशकर के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है।लता जी फिलहाल निमोनिया, दिल की समस्याओं और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं।