24 दिसम्बर 2022 : आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का जीके प्रश्न पत्र निरस्त कर दिया है।आज सुबह 9 से 11 होने वाला पेपर निरस्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार उदयपुर में बच्चों के हाथ पेपर लगने पर RPSC चेयरमैन ने पेपर निरस्त किया है। चेयरमैन संजय कुमार क्षोत्रिय ने जानकारी देते हुए सुबह की पारी के पेपर निरस्त होने की बात कही है।
सुबह 9:00 बजे सेंटर पर पेपर वितरण करने के बाद पेपर वापस ले लिए गए है।सेंटर पर परीक्षार्थियों को बोला गया है कि आरपीएससी आज का सामान्य ज्ञान का पेपर रद्द कर दिया है लेकिन द्वितीय पारी का विषय का पेपर यथावत होगा।