जयपुर, 13 सितम्बर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को जोधपुर जिले में पाल रोड़ स्थित पंचायत समिति लूणी के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन की योजनाओं एवं पैरी अर्बन योजनाओं की प्रगति पर व्यापक चर्चा हुई।
श्री पटेल ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार समुचित जलापूर्ति के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने राम जल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना और जवाई पुनर्भरण योजना जैसे ऐतिहासिक कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य किया है।
संसदीय कार्य मंत्री ने पेरीफेरी अर्बन एरिया प्रोजेक्ट में वंचित गांवों को जोड़ने, राजस्व विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर जोधपुर के भावी विस्तार को ध्यान में रखकर सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने माणकलाव-दईजर बनाड़ 37 गांवों की पेयजल परियोजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री पटेल ने बन्द एवं खराब ट्यूबवेल को रिपेयर कर शीघ्र प्रारंभ करने, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के रिप्लेसमेंट के प्रस्ताव बनाने और विभागीय अधिकारियों को फील्ड में औचक निरीक्षण कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा अवैध कनेक्शन काटें और कनेक्शन करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवायें।
संसदीय कार्य मंत्री ने हेडवर्क्स पर 24 घंटे कार्मिक लगाने, नदी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष कार्य योजना बनाने,जल जीवन मिशन के कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण करने और हैण्डपंप और ट्यूबवेल संबंधी प्रस्ताव शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में विभागीय उच्चअधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।