जयपुर, 25 मई । राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में बजट एवं जन घोषणाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गईं।
बैठक में श्री जाट ने राजस्व विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं एवं जन घोषणाओं की क्रियान्विति की स्थिति एवं प्रगति पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट एवं जन घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा राजस्व विभाग के नियमों का सरलीकरण किया जाए।
श्री जाट ने भू उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया व इसके नियमों पर एवं विभाग में रिक्त पदों की स्थिति तथा नवीन राजस्व इकाईयों की वर्ष 2019 से 2021 तक के गठन पर चर्चा की । उन्होंने राजस्व न्यायलयों में लंबित राजस्व वादों को प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अध्यक्ष राजस्व मण्डल अजमेर, श्री राजेश्वर सिंह, प्रमुख शासन सचिव राजस्व, श्री आनन्द कुमार, राजस्व मण्डल, विशिष्ट शासन सचिव श्री विश्राम मीणा सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।