तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या अब 24000 के भी पार जा चुकी है। इस भूकंप के बारे में डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स ने 3 फरवरी को आए भूकंप से तीन दिन पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। इस भूकम्प के बारे में पहले से भविष्यवाणी करने वाले डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स की नई भविष्यवाणी ने भारत समेत दक्षिण एशिया के लोगों में डर पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 'अगली पंक्ति' में अब एशियाई देश हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फ्रैंक होगरबीट्स को एक बड़े भूकंप की भविष्यवाणी करते हुए देखा जा रहा है। होगरबीट्स ने कहा है कि एशियाई देश तुर्किये जैसे भूकंप या प्राकृतिक आपदाओं का सामना करेंगे। होगरबीट्स के मुताबिक, अगला भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होगा और अंततः पाकिस्तान और भारत को पार करने के बाद हिंद महासागर में समाप्त होगा।
मुहम्मद इब्राहिम नाम के एक ट्विटर यूजर ने यह जानकारी शेयर करते हुए कहा कि डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स जिन्होंने तीन दिन पहले तुर्किये और सीरिया में भूकंप की भविष्यवाणी की थी, उन्होंने एक बार फिर एक बड़े भूकंप के लिए भूकंपीय गतिविधि की भविष्यवाणी की है, जो अफगानिस्तान में शुरू होगा और हिंद महासागर तक पहुंचने से पहले पाकिस्तान और भारत से होकर गुजरेगी।
इससे पहले भारत के गुजरात के शहर सूरत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है।