वाराणसी, 17 मई 2022 : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में वाराणसी कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई है। नई याचिका तीन महिलाओं सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक ने कोर्ट में लगाई है। याचिकाकर्ता वही हैं जिन्होंने पहले सिंगार गौरी को लेकर याचिका दायर की थी। इस याचिका में मांग की गई है कि मस्ज़िद की पूर्वी दीवार को तोड़ा जाए जो नंदी के सामने है। मलबा हटाकर कल मिले शिवलिंग की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की नाप जोख कराई जाए। इस पूरी प्रक्रिया के लिए कोर्ट एक बार फिर कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करे।
इससे पहले ज्ञानवापी परिसर के वजू वाले तालाब में शिवलिंग होने की बात सामने आई है। हिंदू पक्ष का कहना है कि वे अब कोर्ट में अपनी बात रखेंगे।वहीं हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि हमने जो दावा प्रस्तुत किया था,उसके सारे साक्ष्य हमारे पक्ष में हैं।