जयपुर, 8 जनवरी। आईआईएचएमआर (IIHMR) स्टार्टअप्स, जयपुर द्वारा गुरुवार को 'राजस्थान डिजिटल हेल्थ रिसर्च एवं एआई कार्यान्वयन रणनीति' विषय पर एक दिवसीय क्षेत्रीय राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), राजस्थान के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव ने की।
सम्मेलन में सरकार, शिक्षा जगत, स्वास्थ्य सेवा, उद्योग तथा सिविल सोसाइटी के विषय विशेषज्ञों evam start up companyo ने शिरकत की। परामर्श बैठक में चर्चाओं के माध्यम से राज्य की स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया।
कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव ने डिजिटल हेल्थ और एआई (AI) पहलों को राजस्थान की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के साथ जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने जमीनी स्तर की चुनौतियों और कार्यान्वयन की वास्तविकताओं को साझा करते हुए कहा कि तकनीकी नवाचारों को सिस्टम की तैयारियों और नैतिक मापदंडों के साथ संरेखित करना अनिवार्य है। डॉ. यादव ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में कौशल उन्नयन सके लिए सरकारी सहयोग के अवसरों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
तकनीकी सत्र के दौरान डॉ. बी. लाल क्लीनिकल लेबोरेटरी के सीटीओ श्री अविनाश ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई के सीमित प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने डेटा की खराब गुणवत्ता, मानकीकरण की कमी और एकीकरण की चुनौतियों को एआई अपनाने के मार्ग में मुख्य बाधा बताया।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एवं आईआईएचएमआर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. पी. आर. सोडानी ने कहा कि जिम्मेदार एआई के लिए मजबूत शासन ढांचे की आवश्यकता है। उन्होंने शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों की भूमिका को रेखांकित किया।
सम्मेलन के विभिन्न सत्रों का संचालन आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों डॉ. स्वप्निल गढ़वे, डॉ. पियूषा मजूमदार, डॉ. रितु वशिष्ठ, डॉ. विनोद कुमार एस. वी. तथा डॉ. काजल सितलानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल समन्वय में आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स टीम के श्री अभिषेक गुप्ता, श्री कुशल पारेख और श्री शिवम वर्मा का विशेष योगदान रहा।