अल फलाह यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द
अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द कर दी गई है। एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके के बाद हरियाणा के फरीदाबाद स्थित इस यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है। इसके पीछे विश्वविद्यालय से जुड़े विवाद और जांच एजेंसियों की सक्रियता है। यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ डॉक्टरों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। इस वजह से अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब AIU के मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची से बाहर हो चुकी है।साथ ही, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने भी यूनिवर्सिटी को झूठे मान्यता दावे को लेकर नोटिस जारी किया है और यूनिवर्सिटी से जवाब तलब किया है।
यूनिवर्सिटी ने NAAC की मान्यता को लेकर गलत दावा किया था, जो भ्रामक और गलत है। NAAC ने 7 सवाल पूछे हैं और मान्यता रद्द करने की सिफारिश की है। यूनिवर्सिटी को अपनी वेबसाइट से सभी गलत मान्यता विवरण हटाने को कहा गया है।इस पूरे मामले का केंद्र बिंदु है दिल्ली धमाके की जांच और उससे संबंधित यूनिवर्सिटी स्टाफ की संलिप्तता, जिससे इसकी प्रतिष्ठा को बड़ा धक्का लगा है और मान्यता रद्द हो गई है ।