जयपुर, 20 नवम्बर। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने सिरोही के राजकीय महाविद्यालय शिवगंज में भामाशाहों के सहयोग से निर्मित ई-लाईब्रेरी का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस मौके पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने भामाशाहों के इस योगदान को अपूर्व और अनुकरणीय बताते हुए उपस्थित युवा शक्ति से आव्हान किया कि अध्ययन में ई-संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए विकसित भारत 2047 अभियान को साकार रूप देने में अपना रचनात्मक योगदान दें। उन्होंनें राजकीय महाविद्यालय, शिवगंज की विकास योजनाओं की प्रशंसा करते हुए करतल ध्वनि के बीच महाविद्यालय में 2 नवीन कक्षा कक्षों का निर्माण विधायक कोष से करने की घोषणा की।
उपखण्ड प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सदस्यों, भामाशाहों के परिवार सदस्यों सहित बडी संख्या में विद्यार्थी और नागरिक इस लोकार्पण के साक्षी बने।