राजस्थान सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों अपनी लाल डायरी को लेकर सियासी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ लाल डायरी का जिन्न बोतल से बाहर निकालने वाले विधायक राजेन्द्र गुढा ने बुधवार सुबह साढे 10 बजे मीडिया के सामने शुरुआत के तीन पेज के किस्से सामने ला दिए। पूर्व मंत्री बर्खास्त होने के बाद से धर्मेंद्र राठौड़ की कथित लाल डायरी को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं।
गुढ़ा ने जयपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है। मंत्री ने दावा किया कि डायरी में सीएम के करीबी और आरटीडीसी के चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ की लिखावट है। डायरी में आरसीए को लेकर लेनदेन की बातें कोडवर्ड में हैं। इसके अलावा सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के सचिव को लेकर भी बातें लिखी गई हैं।
बता दें कि मानसून सत्र के पहले चरण में राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा के दौरान राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अपनी ही सरकार निशाना साधा था। इसके बाद सीएम गहलोत ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था।
इसके बाद वे 24 जुलाई को कथित लाल डायरी लेकर सदन पहुंचे थे और उसे विधानसभा पटल पर रखने की मांग कर रहे थे। इसके बाद स्पीकर के आदेश पर गुढ़ा को सदन से निष्कासित कर दिया गया था।