जयपुर, 28 मार्च। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित हो रहे राजीविका सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला राजधानीवासियों को खूब लुभा रही है। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा आयोजित मेले का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। नौ दिनों से चल रहे सरस मेले के समापन से एक दिन पहले सोमवार को खरीदारों और घूमने वालों की भीड़ देखने को मिली। सेल्फी जोन में जाकर लोग अपने मोबाइल में सेल्फी लेकर मेले की यादों को कैद करने में भी लगे हुए थे। साथ ही अलग-अलग राज्यों से आए व्यंजनों के स्वाद को भी चखने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी। गर्मी को देखते हुए मिट्टी के बर्तनों, खादी कपड़ों, चेत्री गुलाब के उत्पाद भी लोगों ने खूब पसंद किये तो वहीं घर को नया लुक देने के लिए लोगों ने गोवा के स्टॉल से आर्टिफिशल फूलों को भी बहुत ज्यादा सराहा और खरीदारी की।
मेले में पहुँची राजीविका ब्रांड एंबेस्डर रुमा देवी-
नारी शक्ति राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और राजीविका की ब्रांड एंबेस्डर रुमा देवी ने भी सरस मेला पहुँचकर स्टॉल पर लगे प्रदर्शनी को देखा और उसे सहारा। इस दौरान उन्होंने एसएचजी के बनाए उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की।
मिट्टी के बर्तनों की माँग-
टोंक से सुमित्रा देवी द्वारा लाये गये मिट्टी के बर्तनों की माँग बहुत ज्यादा हो रही है। बर्तनों पर नक्काशी और पेंटिंग लोगों को आकर्षित कर रही हैं।
यंग प्रोफेशनल ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम -
शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजीविका के यंग प्रोफेशनल द्वारा एसएचजी से जुडने के बाद उनके जीवन मे आये हुये बदलाव को नाटक के जरिये दशरया।