राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धमोतर थाने के मालखाने में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां के धमोतर पुलिस थाने में करीब 6 साल पहले सीलबंद लिफाफे में एक लाख 95 हजार रुपए के 797 नोटों रखे गए थे। साल 2017 में एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो-दो हजार के 51, 500-500 रुपए कीमत के 46 और 100-100 के 700 नोट बरामद हुए थे। पुलिस ने इन 1.95 लाख रुपए कीमत के नोटों को मालखाने में सीलबंद कर जमा कर दिया था।
कैसे हुआ मामलें का खुलासा
जब प्रतापगढ़ के NDPS कोर्ट ने 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में जमा कराने को कहा तो सीलबंद लिफाफा खोला गया। लेकिन लिफाफे में सफेद कागज की 6 गड्डियां निकलीं। छह साल पहले 2 हजार रुपए के नोट बंद हो गए हैं। इस कारण कोर्ट ने 30 सितंबर को आदेश दिए कि नोटों को बैंक में जमा करा दिया जाये। कोर्ट के आदेश के बाद ASI श्यामलाल ने नोटों को बैंक में जमा कराने के लिए थानाधिकारी और डिप्टी एसपी को जानकारी देकर आदेश प्राप्त किए। इसके बाद मालखाना प्रभारी भंवरसिंह, जवान मोहनसिंह एवं महिला कांस्टेबल मीरा कुमारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करवाते हुए थाने के मालखाने में रखे तीन जगहों से सील लगे लिफाफे में प्लास्टिक की थैली में पुलिस को 1.95 लाख रुपए के नोटों की जगह रबर लगी हुई कागजों की 6 गड्डियां मिलीं।
अब प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के आदेश पर मामले की जांच ASP भागचंद कर रहे हैं ।