उदयपुर, 17 नवम्बर 2022 : उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में पुलिस और राजस्थान ATS टीम ने मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपियों ने उदयपुर में ओडा पुल को ब्लास्ट किया था। रेलवे प्रशासन से मुआवजे की बात को लेकर मुख्य आरोपी नाराज चल रहे थे।
प्रकरण में मुख्य आरोपी फूलचंद महिला को बताया गया है जिसकी जमीन रेलवे ट्रैक और ब्रिज बनाने में अधिग्रहित की गई थी और आरोपी फूलचंद मीणा को इसका उचित मुआवजा भी नहीं मिला था इससे नाराज होकर उसने इस कृत्य को अंजाम दिया था कुछ ही देर में एसओजी की टीम पूरे मामले पर अपना खुलासा करेगी ।