लखनऊ,10 मई 2022 : उत्तर रेलवे के लखनऊ डिविजन ने छोटे बच्चों के लिए मदर्स डे के मौके पर नई शुरुआत करते हुए एक्स्ट्रा बर्थ लगाई गई है। इस बर्थ को बेबी बर्थ कहा गया है, जो सीट के साथ एक्सट्रा जोड़ी गई है।
फोटो से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें बच्चों के लिए किस तरह से खास व्यवस्था की गई है। इस सीट के जरिए उन महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा, जो अपने छोटे बच्चों के साथ यात्रा करती है।
ऐसे में उन महिलाओं को अलग से स्पेस मिलेगा, जो अपने साथ बच्चे को भी सुला सकती है और उन्हें एक सीट पर आने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही अलग से लगाई गई इस सीट में कॉर्नर पर एक स्टॉपर भी है, जिससे बच्चों के गिरने की दिक्कत भी नहीं होगी।
वैसे लॉअर सीट पर स्टॉपर की व्यवस्था नहीं होती है। इसके अलावा ये सीट फोल्डेबल होगी, जिसके जरिए आवश्यकता ना होने पर इसे नीचे किया जा सकता है और जरूरत होने पर ऊपर किया जा सकता है।