भारतीय रेलवे जल्द ही एक कॉन्सेप्ट ट्रेन ला रहा है। दरअसल, जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अत्याधुनिक स्लीपर बोगियों से लैस होने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन की झलक देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा कीं।
अश्विनी वैष्णव द्वारा जारी की गई तस्वीरें अत्याधुनिक इंटीरियर और सुविधाओं के साथ एक क्रांतिकारी रेल यात्रा अनुभव प्रदान करने वाली लग रही हैं। कॉन्सेप्ट स्लीपर कोच में अधिक आरामदायक सीटों के साथ क्लासिक लकड़ी का डिज़ाइन है। कोचों में फ्लोर लाइटनिंग की व्यवस्था और बेहतर रोशनी का इंतजाम होगा।
रेल मंत्री की ओर से साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में टी टियर और थ्री टियर के विकल्प होंगे। स्लीपर बर्थ की डिजाइन राजधानी या अन्य प्रीमियम रेलगाड़ियों से एकदम अलग है।