असारवा-उदयपुर-जयपुर ट्रैन को डिरेल करने डाले ट्रैक पर सरिये, लोको पायलट की सजगता से टला हादसा !
देर रात असारवा से जयपुर वाया उदयपुर चलने वाली ट्रेन (12982) को डूंगरपुर से ऋषभदेव (उदयपुर) के बीच रविवार रात करीब 11:30 बजे डिरेल करने की कोशिश की गई है। अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक पर लोहे के सरिये डाल दिए थे। सजग लोको पायलट की नजर पड़ने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
बताया जा रहा है कि डूंगरपुर से ऋषभदेव ट्रैक पर किलोमीटर 22418 के आसपास हुई। जैसे ही लोको पायलट ने ट्रैक पर कुछ सरिए जैसा देखा, वैसे ही ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी गई। हालांकि कुछ सरिये इंजन में फंस गए लेकिन बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
ट्रेन रोक कर लोको पायलट व रेलवे टीम ने कुछ सरिये कब्जे में ले लिए। तकरीबन आधे घण्टे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। इसके बाद उदयपुर के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन तय समय 10:30 बजे रवाना हुई थी, जो शिड्यूल के अनुसार ही चल रही थी, लेकिन यह उदयपुर सिटी स्टेशन तक करीब एक घंटे देरी से पहुंची। घटनाक्रम को लेकर अभी तक रेलवे ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि डूंगरपुर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।