बिहार की राजधानी पटना की एक अदालत
ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को सूरत मामले के जैसी ही मानहानि के एक दूसरे मुकदमे में पेश होने के लिए कहा है। यह मामला भी मोदी सरनेम से ही जुड़ा है। पटना में सुशील मोदी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। आपकों बताते चले कि इससे पहले सूरत वाले केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पिछले हफ्ते दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।
क्या है मामला
बिहार की राजधानी में सांसद, विधायक और एमएलसी अदालत के विशेष न्यायाधीश ने भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की दायर याचिका पर गांधी को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। राहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं।