05 नवम्बर 2022 : राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत देश के कई राज्यों में पैदल यात्रा में व्यस्त हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस इस यात्रा का जोरों शोरों से प्रचार कर रही है।इसी दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो विवादों में गिरता नजर आ रहा है। इस वीडियो में सुपरहिट फिल्म केजीएफ-2 के गानों और संगीत का उपयोग किया गया है।
जिसे लेकर केजीएफ चैप्टर 2 की एमआरटी म्यूजिक कंपनी ने कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। बेंगलुरु स्थित म्यूजिक लेबल एमआरटी म्यूजिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेट और जयराम रमेश के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने मेकर्स या साउंडट्रैक की अनुमति के बिना ही फिल्म के म्यूजिक का उपयोग किया है। ऐसे में अब एमआरटी म्यूजिक कंपनी ने राहुल गांधी पर कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवा दी है। बता दें कि MRT कंपनी के पास ही 'केजीएफ चैप्टर 2' के हिन्दी वर्जन के राइट्स हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस और उसके पदाधिकारी कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए धारा 403 (संपत्ति का बेईमानी से हेराफेरी), 465 (जालसाजी के लिए सजा), 120 (कैद के साथ दंडनीय अपराध करने के लिए डिजाइन छुपाना), धारा 34 (सामान्य इरादा), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 और कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
एमआरटी म्यूजिक, बैंगलोर स्थित रिकॉर्ड लेबल है, जिसके पास कन्नड़, हिंदी, तेलुगु और तमिल आदि में 20,000 से अधिक ट्रैक्स के म्यूजिक राइट्स हैं, जिन्होंने साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक “केजीएफ चैप्टर 2" हिंदी में, के लिए क्लासिक ओल्ड म्यूजिक को हासिल करने के लिए बड़ी रकम अदा की है।