खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण की खबरें आ रही हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के कई अधिकारी इस मामले पर अनभिज्ञता जता रहे हैं। अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल को मोगा के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया। अब अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा। अमृतपाल पर NSA के तहत केस दर्ज है।