जयपुर 15 जनवरी 2022 : अलवर रेप केस में जांच के बाद, पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना से इनकार कर दिया है।इसके बाद से ही, इस मामले में पीड़िता के परिवार वाले प्रशासन से नाराज़ थे। साथ ही, परिवार वालों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है।
इसी बीच प्रियंका गाँधी के हवाले से काँग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने कहा है कि -"अलवर में जो घटना घटी है वो नाक़ाबिले बर्दाश्त हैं,पीड़िता के पिता जी से @priyankagandhi जी की फ़ोन पर बात हुई है,उन्हें हर तरह से मदद का भरोसा दिलाने के साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता के लिये सीधा सम्पर्क करने के लिए कहा है।2_ साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी से भी घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ पीड़िता के इलाज,परिवार के ख़्याल और दोषियों पर त्वरित कार्यवाही का आग्रह किया है।