उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लाने का वादा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने किया था कि सरकार बनने की स्थिति में प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की और पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने।सीएम धामी ने कई मौकों पर प्रदेश में UCC लागू करने की बात कह चुके हैं। धामी सरकार ने इसको लेकर कमेटी भी बनाई। बताया जा रहा है कि यह कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट सौंपेगी। इसके बाद 5 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और UCC को लेकर विधेयक पेश कर उसे पास कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार 5 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर समान नागरिक संहिता का विधेयक सदन के पटल पर रखेगी और उसे पारित कराने की कोशिश करेगी। इसके लिए विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। धामी सरकार ने 27 मई 2022 को समान नागरिक संहिता के सभी पहलुओं पर बारीकी से विचार करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की थी। बताया जा रहा है कि यह कमेटी 2 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी।इसके बाद 5 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर यूनिफॉर्म सिविल कोड को पास कराया जाएगा।