जयपुर, 3 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बारां की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी उप चुनाव के दृष्टिगत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 193-अंता में अर्हता 1 जुलाई 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी, बारां द्वारा अर्हता दिनांक 01.07.2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गई जिसके तहत दिनांक 03.09.2025 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मीडिया की उपस्थिति में मतदाता सूची की प्रति की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सीडी एवं पेनड्राइव में उपलब्ध करवाई जाकर प्राप्ति रसीद प्राप्त की गई।
श्री महाजन ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को भी संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों के तहत प्रारूप प्रकाशन के पश्चात 3 सितंबर से 17 सितंबर तक दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि से अवगत कराया गया। सभी प्राप्त दावें आपत्तियों का निस्तारण 25 सितम्बर, 2025 तक किया जाना है। इसके बाद 01 अक्टूबर, 2025 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। जिला स्तर से दिनांक 07 तथा 14 सितम्बर, 2025 (रविवार) को विशेष अभियान तिथि निर्धारित की गई है जिसके अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 193-अंता के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेगें तथा दावे आपत्तियां प्राप्त करेगें। इस संदर्भ में मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं नियमित रूप से समाचार पत्रों में प्रेस नोट प्रकाशित करने हेतु आग्रह किया गया।
मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अन्तर्गत अंता विधानसभा क्षेत्र में 1,15,982 पुरूष, 1,10,241 महिला एवं 04 अन्य मतदाता पंजीकृत है। इस प्रकार प्रारूप प्रकाशन के समय विधानसभा क्षेत्र अन्ता में 2,26,227 मतदाता पंजीकृत है। मतदाता सूचियों के मतदाताओं के संबंध में तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों से मीडिया व राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं आमजन से भी अपील की गयी कि जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट पर उपलब्ध प्रारूप सूची में अपना नाम जांच लेवे एवं संतुष्ट न होने की स्थिति में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अंता को दावा अथवा आपत्ति प्रस्तुत करें।
अंता विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीएलए-2 की नियुक्ति नहीं की गई है इस संदर्भ में विशेष ध्यान दिया जाकर बीएलए-2 शीघ्र नियुक्त करने हेतु उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया तथा इण्डियन नेशनल कंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष को भी चारों विधानसभा क्षेत्र में बीएलए-2 की नियुक्ति शीघ्र करने हेतु अनुरोध किया गया। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र 193-अंता में मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थीकरण के प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा अनुमोदित होने के पश्चात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्ता में मतदान केन्द्र 247 से बढकर 268 हो गये हैं इस जानकारी को प्रदान करते हुये नये मतदान केन्द्रों पर भी पार्टी प्रतिनिधियों से बीएलए-2 नियुक्त करने हेतु निवेदन किया गया।