जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बीते दिन 20 अप्रैल को सेना के वाहन पर हमला करने वाले आतंकियों का पता लगाने के लिए भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों को पकड़ने के लिए बाटा डोरिया के जंगलों में तलाशी की जा रही है। सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके में घेराबंदी करके ड्रोन व स्निफर डॉग की सहायता से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
वहीं एलओसी पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सीमावर्ती जिले राजौरी और पुंछ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। घटना के बाद भीमबेर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने को कहा गया है।
क्या है घटनाक्रम
20 अप्रैल की दोपहर 3 बजे हमला उस दौरान हुआ जब भारतीय सेना के वाहनों का काफिला राजौरी-पुंछ नेशनल हाइवे पर भीमबेर गली से पुंछ की ओर जा रहा था। बारिश और कम विजिबिलिटी का फायदा उठाकर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सबसे पहले एक वाहन रोका, फिर उसके बाद उस पर ग्रेनेड फेंके और फायरिंग की। जिस वजह से वाहन में आग लग गई। इस हमले में वाहन में बैठे 5 जवान शहीद हुए जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया।