प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता में दिनों दिन इजाफा होता देखा जा रहा है।ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर टॉप पर हैं। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य बड़े विश्व नेताओं को बहुत पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ वैश्विक लोकप्रियता में विश्व नेताओं में सबसे अव्वल हैं। आपको बताते चले कि मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड स्पेन, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं की अनुमोदन रेटिंग पर नज़र रख रहा है। जो सभी 22 देशों के नवीनतम डेटा के साथ साप्ताहिक रूप से दुनिया भर में बदलते राजनीतिक गतिशीलता का रियल टाइम इनसाइट के साथ अपडेट करेगा।
मौजूदा ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग्स दुनिया भर से 10 से 16 मई, 2023 के दौरान एकत्र किए गए नवीनत आंकड़ों पर आधारित हैं। यह रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग एवरेज पर आधारित होती है। इसमें लिया जाने वाला सैंपल साइज देश की प्रवृत्ति इत्यादि पर निर्भर करता है। विदित हो कि पॉलिटिकल इंटेलिजेंस मॉर्निंग कंसल्ट राजनीतिक चुनावों, निर्वाचित अधिकारियों और मतदान के मुद्दों पर वास्तविक समय के पोलिंग डेटा प्रदान करता है। मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है।
कौन है 'मॉर्निंग कंसल्ट'
मॉर्निंग कंसल्ट एक अमेरिकी कंपनी है जो किसी भी देश में सरकार चला रहे नेताओं की एक राजनीतिज्ञ के तौर पर लोगों के बीच छवि पर डाटा एकत्रित करती है। ये कंपनी 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने वाले साल में ही शुरू हुई थी। इस कंपनी का काम वैश्विक स्तर पर डेटा इंटेलीजेंस का है। मॉर्निंग कंसल्ट को सबसे तेज ग्रोथ करने वाली टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी माना जाता है।