बनासकांठा: 19 अप्रैल 2022- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में डेयरी परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में गांव की अर्थव्यवस्थाओं को, माताओं-बहनों के सशक्तिकरण को कैसे बल दिया जा सकता है, सहकार कैसे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को ताकत दे सकता है, ये सब कुछ यहां अनुभव किया जा सकता है।
इसके साथ ही मोदी उस समय भावुक हो गए जब बनासकांठा में पीएम मोदी अपने जज़्बात ना रोक पाये। पीएम जब मंच पर थे और सामने हज़ारों माताए,बहने 'ओवारणा' (बलाएँ लेना,अनिष्ठ को दूर करना) ले रही थी ,ये देख मोदी भावुक हो गए।