02 नवम्बर 2022 :राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की तारीफ की तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी अशोक गहलोत की तारीफ की थी। अब इसको लेकर सचिन पायलट ने सीएम गहलोत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, यह बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम कहा जा सकता है, क्योंकि पीएम मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी लेकिन उसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं। गहलोत का नाम लिए बिना पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो तारीफ़ की है ऐसी तारीफ़ पीएम की ओर से ग़ुलाम नबी आज़ाद की भी हम सदन में देख चुके हैं
सचिन पायलट ने कहा कि पीएम से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना और मानगढ़ स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
पायलट ने कहा- 3 लोगों को नोटिस दिए गए, नोटिस के बाद यह जानकारी में आया है कि जवाब दिए गए हैं। हमारी पार्टी अनुशासित है, इस पार्टी में हम सबके लिए नियम-कायदे बराबर हैं। नोटिस पर भी शीघ्र निर्णय लिए जाने चाहिए। कानून, अनुशासन सब पर लागू है। खड़गे जी ने पदभार संभाला है, ऐसा तो हो नहीं सकता कि अनुशासनहीनता मानी गई हो और उस पर निर्णय नहीं लिया जाए।