PFI खुद दे रहा विदेशी कनेक्शन का सबूत, पुणे में लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद नारे
भारत के विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े विवाद बढ़ते ही रहे है। सूत्रों के अनुसार पुणें में प्रदर्शन कर रहे पीएफआई (PFI) के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए ,जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की जानी है। इस नारे से जुड़ा कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा ने नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारत देश में अगर किसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।
पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की तहकीकात कर रही है। गौरतलब है कि पीएफआई के कार्यकर्ता संगठन पर देशभर में लगे छापों और साथियों की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए शुक्रवार को पुणे कलेक्टर कार्यालय पर जमा हुए थे। इस दौरान पुलिस ने करीब 40 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि यह वीडियो उसी वक्त का है जब पुलिस उन्हें हिरासत में ले रही थी। इस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
15 राज्यों में छापे
इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) के नेतृत्व में कई टीमों ने 15 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापे मारे थे। जांच एजेंसी ने आतंकी गतिविधियों को देश में समर्थन देने के लिए 106 लोगों को गिरफ्तार किया है।
PFI के निशाने पर थे पीएम मोदी
जांच एजेंसी का कहना है कि PFI के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। ED ने कहा कि पटना में 12 जुलाई को प्रधानमंत्री की रैली में हमले की साजिश की गई थी, जिसके फंडिंग में शफीक पायथे भी शामिल थे। जांच एजेंसी ने कहा PFI ने उन पर हमला करने के लिए बकायदा एक ट्रेनिंग कैंप भी लगाया था, जिससे 2013 जैसी घटना को अंजाम दिया जा सके।