नए संसद भवन उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को नहीं बुलाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को किया जाएगा और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पवित्र सेंगेाल को स्वीकार करेंगे, जो हमारी सभ्यता से जुड़ी एक अहम वस्तु है। अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक ‘ऐतिहासिक सेंगोल' को नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा।
इसी बीच नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद उठ खड़े हुए हैं विपक्षी पार्टी का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति से करवाना चाहिए और संसद भवन के लोकार्पण के कार्यक्रम का 19 विपक्षी पार्टियों ने विरोध भी किया है। इसी बीच खबर आई है कि उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को नहीं बुलाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सीआर जया सुकिन ने याचिका दाखिल कर कहा है कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को न बुलाकर संविधान का उल्लंघन किया गया है।