तमिलनाडु के कुन्नूर के पास नीलगिरी की पहाड़ियां में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसे में सीडीएस (CDS) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 जवान शहीद हो गए थे।
अब इस मामले की हाई लेवल जांच हो रही है। घटना के कुछ घंटों के बाद ही एक वीडियो सामने आया था जो कि घटना के कुछ पहले का ही वीडियो बताया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार अब पुलिस से हेलिकॉप्टर की वीडियोग्राफी करने वाले शख्स का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।