जयपुर, 23 दिसम्बर। खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार फिट युवा फॉर विकसित भारत के तहत सांसद खेलकूद महोत्सव—2025 अंतर्गत सिरोही जिले में लोकसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर तक अरविंद पैवेलियन खेल मैदान में किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को अरविंद पैवेलियन में शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता में जिला जालोर एवं सिरोही की समस्त विधानसभा स्तर पर विजेता टीम भाग ले रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि भारत की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किसी भी एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड मेहनत करें और उसमें प्रगति करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं जिसमें रेल्वे भी सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि क्षैत्रीय सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए नियमित रूप से सदन में पूर्ण सक्रियता के साथ बात रखी जाती है जो उनके क्षेत्र की प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टेशनों का विस्तार आधुनिकीकरण और आजादी के पहले बने स्टेशनों का नवीनीकरण भी प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी द्वारा क्षेत्र में रेलवे सम्बन्धित विकास कार्यो की आवश्यकता बताने पर विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा कर और आवश्यक रिव्यू कर अगले वर्ष विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने की बात भी कही।
स्टेडियम के लिए 25 लाख रूपये की घोषणा की—
रेल राज्यमंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि वे राजस्थान के निवासियों के सरल और सादा जीवन से बेहद प्रभावित हैं उन्होंने इस दौरान अरविंद पैवेलियन में विकास कार्यों के लिए 25 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। साथ ही कहा कि क्षेत्र में रैल सुविधाओं के उन्नयन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए निरन्तर प्रगति करते रहने के लिए प्रेरित किया।
राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू का क्षेत्र में स्वागत करते हुए सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनांए दी। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में रेल से सम्बन्धित विकास के लिए अपेक्षित कार्यों के के बारे में अवगत करवाया जिस पर रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने आश्वस्त किया।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने रेल राज्यमंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू का रेल के सम्बन्ध में दी गई विभिन्न सौगातों के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में विधायक समाराम गरासिया, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल शिवरान सहित अन्य उपस्थित थे।