जयपुर, 2 जुलाई। हर वर्ग विशेषकर विकास के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण और उत्थान की प्रतिबद्धता की सोच के साथ राज्य सरकार की ओर से संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के अंतर्गत लग रहे शिविरों में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मौके पर ही काम होने से आमजन राहत महसूस कर रहा है। किसी के रुके हुए सीमा ज्ञान, नामान्तरण एवं सहमति से जमीन विभाजन जैसे काम हो रहे हैं तो किसी को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
दौसा जिले के मण्डावर उपखण्ड की बावड़ीखेड़ा ग्राम पंचायत के सम्पत जोगी के तीन बेटों घनश्याम, राधेश्याम एवं भगवानसहाय तथा लल्लूराम माली के पुत्र गंगासहाय और अन्य का न्यायालय में काफी समय से भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन का विभाजन नहीं होने से वे परेशान हो रहे थे, आपसी कटुा बढ़ रही थी। इसी बीच मंगलवार को उनकी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हुआ, जहां उन्होंने अपनी सहखातेदारी भूमि के विभाजन के लिए आवेदन किया। उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व टीम ने प्रार्थी के आवेदन पर त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने राजस्थान काश्तकारी अधिनियम— 1955 की धारा 53 के तहत प्रार्थी की भूमि में सहखातेदारों से आपसी समझाइश करवाकर मौके पर ही जमीन का विभाजन करवा दिया। इससे न्यायालय में काफी समय से चल रहे भूमि बंटवारा विवाद खत्म हो गया और उनकी परेशानी खुशी में बदल गई। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर पुनीत कामों का जरिया बनकर लोगों के चेहरों पर खुशियां लाने का काम कर हैं।
मिंटू खारवाल का खुला भूमि नामान्तरण—
लवाण पंचायत समिति के हरपट्टी निवासी मिंटू खारवाल ने कई दिनों पहले खातेदारी भूमि का नामांतरण खोलने के लिए आवेदन किया था लेकिन तकनीकी समस्या के कारण काम नहीं हो पा रहा था। इन्होंने डूंगरावता में लगे शिविर में नामान्तरण के लिए आवेदन किया, जहां राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कार्मिकों की मौजूदगी से तकनीकी समस्या का समाधान कर मौके पर ही नामान्तरण खोल दिया। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन, तहसीलदार एवं पटवारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कजोड़ गुर्जर का हुआ वार्षिक पेंशन सत्यापन—
लवाण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डूंगरावता में शिविर के दौरान ही कजोड़ गुर्जर को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित वृद्धावस्था पेंशन का वार्षिक सत्यापन होने से राहत मिली। वह इस सत्यापन को लेकर विगत काफी दिनों से परेशान हो रहे थे लेकिन आज शिविर में आने मात्रा से उसकी समस्या का समाधान हो गया।
किशन गुर्जर को मिली पशु बीमा पॉलिसी—
लवाण पंचायत समिति के सिंगवाड़ा के रहने वाले किशन गुर्जर को ग्राम पंचायत में लगे शिविर के दौरान ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। किशन गुर्जर ने बताया कि उन्होंने इस योजना के तहत पशुओं का बीमा करवाया था, जिसकी शिविर में पॉलिसी दी गई। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उसके पशुधन का बीमा हो गया है। इस पॉलिसी ने उसे किसी पशु की अनहोनी होने पर आर्थिक नुकसान की चिंता से मुक्त कर दिया है।