जयपुर, 12 जनवरी। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग तथा पाली जिला प्रभारी मंत्री श्री झाबरसिंह खर्रा ने सोमवार को ग्राम पंचायत भांवरी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।
श्री खर्रा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को 125 दिन की रोजगार गारंटी, ग्राम सभा के माध्यम से विकसित ग्राम पंचायत विकास योजना, बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान तथा वीजीजीपी के तहत विभिन्न योजनाओं के प्रभावी तालमेल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने समय पर मजदूरी भुगतान, देरी होने पर मुआवजा तथा तकनीक के माध्यम से सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गांवों में परिसीमन, समस्याओं के समाधान, विकास कार्यों एवं वस्तुओं की खरीद पर लिए जाने वाले कर का उपयोग गांव के विकास कार्यों में किया जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान करते हुए कहा कि इससे टेक्स के माध्यम से अधिक विकास कार्य संभव हो सकेंगे और गांव की उन्नति में योगदान मिलेगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री एलएन मंत्री, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकेश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी श्री विमलेन्द्र राणावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।