पाकिस्तान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को पाकिस्तान में किया प्रतिबंधित
पाकिस्तान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया है । पाकिस्तान ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) को बैन कर दिया है। पाकिस्तान सरकार द्वारा सुरक्षा चिताओं का हवाला देते हुए फरवरी में ही एक्स के बैन को लेकर लेकर आदेश दिया गया था। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने आज ऑफिशियली इस बैन को कंफर्म कर दिया है।
हालांकि पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट (SHC) ने सरकार को एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लगे बैन को रद्द करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को एक हफ्ते के अंदर अपना बैन हटाने को कहा है।
पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा मामलों का दिया हवाला
पाकिस्तान सरकार द्वारा कोर्ट में दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक, एक्स प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में नेशनल सिक्योरिटी की चिंताओं को दूर करने में एक्स की विफलता के कारण बैन लगाना जरूरी हो गया है. फिलहाल X की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इस साल फरवरी में कई पाकिस्तानी यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X इस्तेमाल नहीं कर पाने की दिक्कत शेयर की थी। यानी इस साल फरवरी 2024 से एक्स नहीं चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में फरवरी 2024 से ही ट्विटर (X) काम नहीं कर रहा है। पाकिस्तान में लगाया गया ये बैन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लंबे समय से सस्पेंड रहने को कंफर्म करता है। कई यूजर्स ने भी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए X पर लगे बैन को कंफर्म किया है।
ये है मामला
दरअसल पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव किए गए थे। इस दौरान पाकिस्तान सरकार द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया था। वोटिंग वाले दिन पाकिस्तान में पूरा दिन इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया था। हालांकि, चुनाव के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस वैसे ही काम करने लगे। लेकिन यूजर्स X को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।
ऐसे में पाकिस्तान के सिंध हाईकोर्ट ने, टेलीकॉम ऑथोरिटी को X प्लेटफॉर्म की सर्विस रिस्टोर करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार द्वारा X की सर्विस को दोबारा रिस्टोर नहीं किया गया। अब सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर करके X को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया है।
पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्ट्री ने अब पुष्टि की है कि उसने क्षेत्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एलोन मस्क के स्वामित्व वाले ऐप के खिलाफ कार्रवाई की है।
इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने मूल रूप से देश के आम चुनाव से पहले फरवरी में एक्स पर रोक लगा दी थी , हालांकि उस समय किसी आधिकारिक कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई थी।
इंटीरियर मिनिस्ट्री ने अब पुष्टि की है कि प्लेटफ़ॉर्म के ” पाकिस्तान सरकार के वैध निर्देशों का पालन करने में विफलता, और इसके प्लेटफ़ॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में चिंताओं को संबोधित करने में विफलता” के कारण, इस क्षेत्र में एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।