![](https://megaportal.in/media/1810/paf.jpg)
ब्रेकिंग: पाकिस्तान वायु सेना ने कुछ पलों के लिए नियंत्रण रेखा को पार किया !
यह पता था कि एलओसी नज़दीक है फिर भी पाकिस्तान वायु सेना आईएल -78 एयर ईंधन भरने वाले टैंकर विमान एक घंटे पहले कश्मीर क्षेत्र के बहुत करीब था और लगभग एलओसी को पार करने के बाद पुनः भाग गया।
पाकिस्तान वायु सेना के जेट विमानों ने आज बहुत ही संक्षिप्त समय के लिए नियंत्रण रेखा पार की और जल्द ही वापस लौट गए । कथित तौर पर इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना की उपस्थिति का पता लगने के बाद और PAF ने लाभ उठाया और नियंत्रण रेखा को पार किया । ऐसा कर या तो पाकिस्तान कोई ओर प्लान बना रहा है जिससे वो वायु सेना द्वारा ध्यान भटका कर एलओसी पर आतकवादियों को भेजने की फ़िराक़ में है ताकि कश्मीर में माहौल खराब किया जा सके।
वही ऐसे कदम से पाकिस्तान अपने गुर्गो को ये दिखाने की क़ोशिश कर रहा है कि उसमें अब भी अपने समर्थकों के लिए दम है और पाकिस्तान जल्द कुछ नया कदम उठाने जा रहा है। ऐसा करने से पाक हुक्मरानों पर जो दबाब वहाँ के कट्टरपंथी बना रहे है ,उस पर कुछ हद तक विराम लग सकता है।
![](https://megaportal.in/media/1744/zzzz.jpg)