उड़ीसा ट्रेन हादसे मामले में सीबीआई ने 3 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने तीनों रेलवे कर्मचारियों को गैर इरादतन हत्या के मामले में धारा 304 लगाते हुए गिरफ्तार किया है।इन तीनों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरूण कुमार महांतो, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार हैं। इनको आईपीसी की धारा धारा 304/201 के तहत अरेस्ट किया गया है।
गौरतलब है कि बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन पर शुक्रवार शाम को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, जिसमें 2,500 से अधिक यात्री सवार थे और लौह अयस्क से लदी एक मालगाड़ी की ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में 288 लोग मारे गए थे।