खूब फल फूल रहा उदयपुर में ऑनलाइन सेक्स बाजार,सभी पर्यटक शहरो में इनका जाल !
उदयपुर गैंगरेप के पीछे किंगपिन की गिरफ्तारी से उदयपुर पुलिस ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करने का दावा किया है।मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा-“बलात्कार की शिकार महिला सहित तीन महिलाएं, नाकोडा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक ओम प्रकाश जैन द्वारा सविना इलाके में अपने आवास पर उपलब्ध कराए गए कमरे में रहती थीं। कंपनी वास्तव में एक एस्कॉर्ट सेवा है जो ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ग्राहकों को आपूर्ति करती है। शाहरुख ने दो व्यक्तियों के लिए रात के लिए एक लड़की को 'बुक' किया था और 9,000 रुपये में सौदा हुआ था।"
इससे पहले एक अन्य मामले में मुंबई में सेक्स रैकेट में किंगपिन उदयपुर की रहने वाली महिला गिरफ्तार हुई थी । उसने रैकेट की निगरानी की और कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए, जहां उसे संभावित लड़कियों के बारे में अपने संपर्कों की जानकारी दी गई थी। वो अपने प्रोफाइल को उन समूहों पर प्रसारित करती थी जिनके सदस्य वास्तव में संभावित ग्राहक हो सकते थे । रैकेट में व्हाट्सएप का उपयोग कर संचालित किया गया था।
उदयपुर में भी सेक्स रैकेट ,जिस्मफरोशी और एस्कॉर्ट का धंधा सेक्स टूरिज़्म के नाम पर फल फूल रहा है। इन सेक्स रैकेट के माध्यम से ग्राहक होटल मालिक से भी संपर्क में रहते है और सौदों के लिए कमीशन दिया करते है । होटल ग्राहकों और लड़कियों के लिए एक पिकअप पॉइंट भी होते है। मजे कि बात ये है कि जिस्मफरोशी के इस व्यापार के लिए बाकायदा वेबसाइट तक बनी हुई जिसमे खुले आम मोबाइल नंबर के साथ लड़कियों के फोटो तक दिए गए है। ऐसी दस से ज्यादा वेबसाइट भी है जिसमे एस्कॉर्ट के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है और इन सभी वेबसाइट के डोमेन नाम में उदयपुर (Udaipur) शब्द भी प्रयोग में लिया गया है।
इस तरह के रैकेट,जिस्मफरोशी और एस्कॉर्ट का धंधा किसी एक शहर से संचालित न होकर भारत भर के लगभग हर बड़े शहर और पर्यटक नगरी में होता है। बाकायदा इसमें कई हाई सोसाइटी की लड़कियों सहित टीवी जगत,फिल्म और धारावाहिकों की अभिनेत्रियाँ शामिल होती है। इनका अपना सिस्टम इतना गोपनीय होता है कि बिज़नेस के वक़्त ग्राहक को इलेक्ट्रिक डिकोडिंग मशीन से चेक तक करवाया जाता है कि कही कोई रिकॉडिंग कैमरा तो नहीं है। जगह और उपलब्धता लास्ट मूमेंट पर ग्राहक को बताई जाती है और काम के दौरान चेकिंग के दौरान फ़ोन और संचार उपकरण ले लिए जाते है।
वेबसाइट के अलावा सेक्स रैकेट ,जिस्मफरोशी और एस्कॉर्ट का धंधा ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर भी धड़ल्ले से चलाया जाता है जिस पर कई प्रोफाइल ऐसी होती है जिसमे खुले आम नंबर दिए गए होते है। एक बार फ़ोन पर संपर्क होने पर ग्राहकों को व्हाट्सप्प पर फोटो भेजे जाते है और आगे के कार्यक्रम तय किये जाते है। साथ ही टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर कई ऐसी प्रोफाइल होती है जो उदयपुर सहित पुरे भारत में एस्कॉर्ट के नाम पर सेक्स का धंधा चला रही है।
न्यूज़एजेंसीइंडिया इस न्यूज़ के नाम सामाजिक प्रतिबद्धता के कारण प्रकाशित नहीं कर रही है और सेक्स और एस्कोर्ट रैकेट के प्रोफाइल के नंबर भी इसी वजह से छुपाये गए है।