मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। सरदारपुरा (जोधपुर) रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार बासु को मंगलवार को मुख्यमंत्री के शपथ-पत्र में कोर्ट केस छुपाने की ऑनलाइन शिकायत मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से मामले में डिटेल मांगी है। गहलोत ने सोमवार (6 नवंबर) को सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।
मंगलवार को निर्वाचन आयोग की जांच के बाद सीएम गहलोत के नामांकन को सही पाया गया। इसके बाद सरदारपुरा रिटर्निंग ऑफिसर को बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से एडवोकेट नाथूसिंह राठौड ने ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवाई है।
एडवोकेट नाथूसिंह का कहना है कि गहलोत के खिलाफ पांच मामले कोर्ट में चल रहे हैं। उन्होंने शपथ पत्र में तीन मामलों का उल्लेख किया है, जिनमें एक मामला दिल्ली और दो जयपुर के बताए हैं। दिल्ली में दो मामले और है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ऑब्जेक्शन दर्ज हुआ है। रिपोर्ट आने पर इसकी जांच करेंगे।