बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी रामवीर जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपी रामवीर ने ही शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ की जयपुर में आवश्यक व्यवस्था करवाई थी।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के मुताबिक आरोपी रामवीर और शूटर नितिन फौजी दोनों दोस्त हैं।