ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़े ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में भिड़ गई। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में कम से कम पचास लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। तलाशी व बचाव अभियान की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन ट्रेनों की टक्कर में सबसे पहले दुरंतो एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई फिर कोरोमंडल भी आकर टकरा गई। इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत और 350 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर बचाव अभियान के लिए राज्य और केंद्र की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हादसे की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ गया है।
बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।
एनडीआरएफ के 6 टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। इसके अलावा 240 से अधिक कर्मियों की भी तैनाती हुई है। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम ओडिशा के बालेश्वर जिले में ट्रिपल-ट्रेन दुर्घटना स्थल पर है, जबकि पांच अन्य को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन छह टीमों की अनुमानित संख्या 240 कर्मियों से अधिक है। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार यादव ने बताया कि टीमें स्ट्रेचर, गैस कटर, लिफ्टिंग पैड, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य उपकरण और खोजी कुत्तों से लैस हैं।
घटना की जानकारी पर पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फिर रेलवे और पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक हादसे में घायलों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। 50 से ज्यादा एंबुलेंस को लगाया गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में निजी वाहनों को लगाया गया है, ताकि जनहानि कम से कम हो। अधिकतर घायलों को क्षेत्र के सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा में भर्ती कराया गया है।