उदयपुर,15 अगस्त 2022 :अर्थ ग्रुप के सीईओ डा अरविंदर सिंह द्वारा स्थापित इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन, कॉस्मेटोलॉजी व लेज़र को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हो गई। यह मान्यता इंस्टीट्यूट के अंतर्राष्ट्रीय मानकों व रोजगार परक स्तरों को ध्यान में रखते हुए दी गई हैं। इस इंस्टीट्यूट से पास हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर कास्मेटिक क्षेत्र में पहचान व जॉब मिलने में सहायता मिलेगी।
डा सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने वाला यह उत्तरी भारत का पहला कॉस्मेटिक ट्रेनिंग सेंटर है। इसमें डॉक्टर्स, पैरामेडिकल व नॉन्मेडिकल हर प्रकार केविभिन्न कोर्सेज लॉन्च किए जायेंगे। यह कोर्सेज दसवीं के विद्यार्थियों से लेकर मेडिकल लेवल के लिए उपयोगी होगे और आने वाले समय में हायर सैलरी तथा खुद का क्लिनिकल कॉस्मेटिक सेंटर में डालने में भी लाभदायक होंगे।
डा अरविंदर ने कहा कि आने वाले समय में सौंदर्य शास्त्र व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी मे अपार संभावनाएं होंगी अतः यह ट्रेनिंग व स्किल प्राप्त करने का सही समय है इसीलिए यहइंस्टीट्यूट स्थापित किया गया है जिससे विदेश से ट्रेनिंग जाने के लिए खर्चा न करना पड़े व विदेश स्टैंडर्ड तथा इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड के सर्टिफिकेट व मार्कशीट कम खर्चे पर अपने देश में रहकर उपलब्ध हों सकें।
यह कोर्सेज वर्चुअल व क्लासरूम ट्रेनिंग माध्यम से अंग्रेजी, हिंदी व पंजाबी तीन भाषाओं में उपलब्ध होंगे।