18 जुलाई 2022,कोटड़ा : उदयपुर सहित देश भर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद धमकी देने का सिलसिला जारी है। हालिया उदयपुर के कोटड़ा में व्यापारी को जान से मारने की धमकी के बाद पीड़ित को थाने में रखने और पुलिस द्वारा हिन्दू संगठनों से अभद्रता करने को लेकर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए बाजार बंद कर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन गया।
कोटड़ा निवासी व्यापारी 30 वर्षीय युवक ने पुलिस थाना कोटड़ा में धमकी के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार को कोटड़ा निवासी मोहम्मद इमरान अब्बासी पुत्र उस्मान ने व्यापारिक लेनदेन को लेकर मोबाइल फोन द्वारा जान से मारने की धमकी दी। हितेश जैन ने आगे बताया कि रविवार के दिन वह दुकान के सामान की खरीददारी के लिए गुजरात के खेडब्रह्मा गया हुआ था । इसी बीच तकरीबन दिन में 3 बजे मोहम्मद इमरान अब्बासी ने फोन से युवक को धमकी दे दी। उक्त घटना के बाद युवक ने पुलिस थाना कोटड़ा में मोहम्मद इमरान के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
वही दूसरी और मोहम्मद इमरान अब्बासी की तरफ से भी उक्त युवक के खिलाफ धमकी देने को लेकर कोटड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। वही घटना के बाद पुलिस द्वारा युवक को पुलिस थाने में बैठा देने की खबर जैसे ही कस्बे में फैली, वैसे ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुँचने लगे। सूत्र बता रहे कि थानाधिकारी पवन सिंह ने कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार कर दिया। इस पर हिन्दू संगठन के लोगों ने अपने बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखकर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुँचे और वहीं धरने पर बैठ गये और धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही और कोटड़ा थानाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर कोटड़ा उपखंड अधिकारी बीनू देवल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के दौरान कोटड़ा प्रधान सुगना देवी खैर,एडवोकेट हिम्मत तावड़, बाबूलाल परमार, देवीलाल तराल, राजेंद्र जैन, वासुदेव त्रिवेदी सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।