राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने राजू ठेहट को घर के पास ही गोली मार दी। राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग से रंजिश चल रही थी।सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है। इसी बीच पुलिस हमलावरों के बारे में सुराग जुटा ही रही थी कि तभी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि राजू ठेहठ ने गैंगस्टर आनंदपाल और बलवीर बानूड़ा की हत्या की थी, जिसके चलते बदला लेने के लिए आज उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस अब तक इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और हत्या किसके द्वारा की गई है इसकी पड़ताल करने की बात कही जा रही है।
सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलािस ने पूरे जिले में नाका बंदी कर दी है। राजू ठेहत के तीन गोली लगने की सूचना मिली है। हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को सील कर दिया गया है। अपराध की दुनिया को छोड़ कर राजू ठेहत की राजनीति में आने के की चर्चा चल रही थी।
क्या था घटनाक्रम
आज सुबह सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास होस्टल के गेट पर राजू ठेहठ को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला। इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आया एक अन्य व्यक्ति भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई।