नई दिल्ली , 06 जनवरी 2022 : भारत में 15 -18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। देश में कुछ टीकाकरण केंद्र बच्चों के लिए COVAXIN के साथ 3 पैरासिटामोल 500 मिलीग्राम की गोलियां लेने की सलाह दी जा रही हैं। लेकिन वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि कॉवेक्सिन (COVAXIN) का टीका लगवाने के बाद पैरासिटामोल या अन्य पेन किलर लेने की जरूरत नहीं है।
भारत बायो टेक ने कहा कि 30,000 लोगों पर किए गए क्लीनिकल ट्रायल्स में से लगभग 10-20% लोगों पर साइड इफेक्ट देखे जा रहे हैं। ज्यादातर हल्के साइड इफेक्ट ही सामने आये हैं और वो भी एक-दो दिनों के अंदर ठीक हो जाते हैं । ऐसे में अन्य दवा और पैन किलर लेने की जरूरत नहीं है।